आज के समय में लगभग सभी के पास इन्वेटर है और हर कोई इसे खरीद रहा है। इन्वर्टर की ज्यादा मांग गर्मियों के दिनों में होती है लेकिन अब इनवर्टर केवल सीजनल नहीं रह गए हैं, बल्कि उनकी जरूरत पूरे साल पड़ती है, हर कोई इन्वर्टर खरीदते वक़्त यह सोचता है की एक अच्छा इन्वर्टर कैसे सेलेक्ट करें और किन बातो को ध्यान में रख कर इन्वर्टर ख़रीदे। इनवर्टर के प्रयोग में लापरवाही दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है इसलिए इन्वर्टर की सही से देखभाल काफी जरुरी है साथ ही इसकीअच्छी देखभाल से इसकी लाइफ बढ़ाई जा सकती है। तो आइये बात करते हैं कुछ ऐसे उपायों की जिनसे आप भी अपने इन्वर्टर की सही से देखभाल कर सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं इन्वर्टर के ओवर लोड की ध्यान रहे आपके इन्वेटर में उतना ही लोड पड़े जितनी उसकी क्षमता है। इनवर्टर को हवादार स्थान पर रखे हर दो महीने में अपने इन्वर्टर के वाटर लेवल को चेक करते रहें। अपने इन्वर्टर और बैटरी को साफ और धूल मुक्त रखें इन्हे साफ करने के लिए आप सूती कपडे का उपयोग करें। अपने इन्वर्टर की बैटरी को चेक कर ले यदि यह अधिक पुरानी हो चुकी है तो इसे तुरंत बदल लें। साथ ही इन्वर्टर को हमेशा सूखे और समतल स्थान पर ही रखें।इन सभी आसान से उपायों को अपनाकर आप भी अपने इन्वर्टर की पूरी तरह देखभाल कर सकते हैं। The battery is the backbone of an inverter; it is responsible for the good performance and long life of your inverter. Therefore, routine care and care of the battery is very important. Just like any other home appliance, regular maintenance is needed for its inverter and its battery-effective operation and long life. Although they do not beautify their home like their steel coating double door refrigerator or your black shiny microwave, but they help you to stay comfortable in the most difficult times i.e. power cuts.
Post time: Jun-13-2017